Thursday, May 16th, 2024

छात्राओं के आंखों में आंशु आने के बाद जमा की कापियां

भोपाल
गीतांजलि कालेज में ओपन बुक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जमा करने की अवधि कल समाप्त हो गई है। कल दो छात्राओं की कापियां प्रोफेसर ने लेने से इंकार कर दिया। अपने फेल होने के डर से छात्राओं ने रोना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बाद प्रोफेसर ने उनकी कापियां जमार्इं हैं। प्रोफेसर चार बजते ही घर की तरफ बढ़ना शुरू कर देते हैं। जबकि उन्हें साढ़े पांच बजे तक कालेज में रुकने के नियम हैं।

कल कापी जमा करने का अंतिम दिन था। प्रोफेसर अपने हिस्से का काम भी छात्राओं से कराते हैं। इसमें छात्राओं को कुछ समय लग गया। चार बजते ही प्रोफेसर ने छात्राओं से कह दिया कि अब उनकी कापियां जमा नहीं होगीं। समय बीत गया । इतना बोलकर वे प्रोफेसर अपने घर निकल गए। तब छात्राओं ने रोना शुरू कर दिया। इससे कालेज में हुजूम लगना शुरू हो गया। जब मामला प्राचार्य डॉ अल्का डेविड के पास पहुंचा, तो उन्होंने छात्राओं की कापियां जमा करा दीं।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

5 + 9 =

पाठको की राय